रामनगर में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान

ख़बर शेयर करें -

पर्वतीय सभा, लखनपुर रामनगर में मेघावी विद्यार्थी सम्मान समारोह धूमधाम से बनाया गया। कार्यक्रम में नगर क्षेत्र के शासकीय तथा अशासकीय विद्यालयों के बोर्ड परीक्षाओं के लगभग 80 बच्चों को प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर मुख्य अतिथि आर्किटेक्ट एम एस नेगी , विशिष्ट अतिथि कौशल एकेडमी के प्रबंधक गिरीश घुगतियाल तथा पोखरम इंस्टीट्यूट के निदेशक त्रिभुवन सिंह बिष्ट ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  मनसून के बाद जंगलों में सजी रहे तैयारियां, कॉर्बेट में लौटेगा पर्यटकों का हुजूम!

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ0 पूरन पाण्डे व मंच संचालन महामंत्री हेम चन्द्र पाण्डे तथा सा0 मंत्री के0 सी0 त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वर साधना संगीत विद्यालय के डायरेक्टर मोहन पाठक के निर्देशन में विद्यालय के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-छोई ग्रामीण क्षेत्र को नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण के मास्टर प्लान से बाहर करने की मांग, विधायक को सौंपा ज्ञापन

मुख्य अतिथि नेगी जी ने अगले वर्ष से 12th के प्रत्येक संकाय के प्रथम तीन विद्यार्थियों (CBSE तथा UTTRAKHAND BOARD) तथा 10th के प्रथम तीन विद्यार्थियों (CBSE तथा UTTRAKHAND BOARD) को 1500 रुपयों का नकद पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की।

विशिष्ठ अथिति डॉ0 घुगतियाल अगले वर्ष से जलपान का खर्च स्वयं वहन करने की घोषणा की।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(रामनगर) दीपावली से पहले खाद्य सुरक्षा की सख्ती, बताशा कारखाने में एसडीएम, CO की छापेमारी

कार्यक्रम में सभा के संरक्षक चंद्रशेखर भट्ट, वाई0 पी0 देवरानी, प्रदीप पाण्डे, प्रकाश पाण्डे, गौरव तिवारी, एम0 आर0 जोशी,बालम बिष्ट ,बी0 एस0 डंगवाल, शंकर कठायत, जितेंद्र बिष्ट, विमला आर्या, भावना भट्ट,जे0सी0 लोहनी,पंकज सत्यवली, जगत नेगी,नवीन तिवारी आदि मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT