महिला प्रतिभा मंच के हरेला कार्यक्रम में लोकगीतो के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश

ख़बर शेयर करें -

रामनगर। प्रकृति को समर्पित उत्तराखंड लोकपर्व हरेला पर्व के अवसर पर हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम अनेक नही केवल एक पेड़ का पौधा अपने माता पिता के प्रति समर्पण भाव से लगाकर उसकी देखभाल पूरे मनोयोग से करे ताकि वह बड़ा होकर हमारे लिये लाभकारी सिद्व हो सके।

यह विचार क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट के द्वारा पर्वतीय सभा के मंच पर आयोजित हरेला कार्यक्रम में व्यक्त किये। नीमा मठपाल की अध्यक्षता व डॉ. जफर सैफी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष भगीरथलाल चौधरी, इन्दर रावत, भुवन डंगवाल, रूबीना सैफी ने अपने सम्बोधन में कर्क सक्रांति में सावन मास के प्रथम दिन से आगामी दस दिनो तक प्रकृति प्रेम व कृषि विज्ञान समर्पित करते हुये मिश्रित अनाज को देवस्थान मे उगाकर हरेला काटकर मनाये जाने वाले इस त्यौहार की महत्ता को देखते हुये सभी से आगामी 16 जुलाई को हरेला के दिन अधिक से अधिक सँख्या में वृक्ष लगाये जाने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- ततैयों के हमले में एक भाई की मौत, दूसरा घायल

इस मौके पर महिला समूह की महिलाओ व बच्चो ने उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति पर आधारित गीतो पर प्रस्तुति भी दी। इस दौरान कार्यक्रम में अतुल मेहरोत्रा, वीर सिंह रावत, प्रकाश कोटवाल, दीपा कोटिया, अंजु अग्रवाल, ममता गर्ग, पुष्पा बलोदी, दिप्ती रावत, माया रावत, विनीता कश्यप, रंजना भट्ट, संजना भट्ट, कल्पना शर्मा, उर्वशी,  लकी सहित लोग मौजूद रहे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali