BREAKING-मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट,इन जिलों मे भारी बारिश की संभावना।।

ख़बर शेयर करें -

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट,इन जिलों मे भारी बारिश की संभावना।।

भारत मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड राज्य में बड़ी चेतावनी जारी करते हुए अगले तीन दिन यानी 28 जून से 30 जून तक इन जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है तथा अलर्ट रहने की सलाह दी

यह भी पढ़ें 👉  मौसम ने ली करवट: भारी बारिश, लैंडस्लाइड और बिजली गिरने का खतरा

मौसम विज्ञान ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि उत्तराखंड राज्य में 28 जून को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है जिसको देखते हुए उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर ,और पिथौरागढ़ जिले को सबसे अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है वही देहरादून,नैनीताल, चंपावत और पौड़ी गढ़वाल जिले में भी भारी बारिश से अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  घड़ी-घड़ी टूटती उम्मीदें… धराली में हर पल चल रही ज़िंदगी की तलाश

मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के अनुसार 29 जून को भी भारी से बहुत भारी बरसात होने की संभावना जताई गई है और 30 जून को भारी बारिश के अनुमान के साथ उत्तराखंड के नैनीताल , बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बारिश का अलर्टः नैनीताल जिले के स्कूलों में मंगलवार को छुट्टी घोषित

विभाग ने भारी से बहुत भारी बारिश को देखते हुए उत्तराखंड आने वाले यात्रियों और पर्यटकों से अपील की है कि मौसम की अनुकूलता को देख करके यात्रा करें तथा स्थानीय लोग नदी नालों से दूर रहें पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करने से पहले भूस्खलन की संभावनाओं पर भी नजर डालें।

Ad_RCHMCT