उत्तराखंड में मौसम विभाग के द्वारा भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है बता दे कि मौसम विभाग ने राज्य में तीन घंटे का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है आज शाम 4:15 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के सात जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
पूर्वानुमान के अनुसार मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए राज्य के देहरादून, टिहरी, नैनीताल, अल्मोड़ा तथा चंपावत ,पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ तेज बौछार होने की चेतावनी जारी की है मौसम विभाग ने इसके अलावा राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की भी संभावना जताई है।