मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट: मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने दी अपडेट, वीडियो बुलेटिन जारी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में आने वाले दिनों तक मौसम की खराब स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग ने गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के सात जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

गढ़वाल मंडल के देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल और हरिद्वार में अधिकांश जगह बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, कुमाऊं मंडल के नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा, राज्य के अन्य छह जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में आबकारी विभाग की कार्रवाई, पाउच मे पैक कच्ची शराब बरामद

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने वीडियो बुलेटिन के माध्यम से बताया कि आज सुबह से ही राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश शुरू हो चुकी है। देहरादून और चमोली जिलों में भी तेज बारिश दर्ज की गई है। भारी बारिश के चलते देहरादून जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों में आज की छुट्टी का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें 👉   प्रेम विवाद ने लिया खौफनाक रूप, युवक की बेरहमी से हत्या, एक गिरफ्तार

मौसम विभाग ने 22 से 26 जुलाई तक राज्य के अधिकांश इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान गढ़वाल मंडल में भारी से अत्यधिक बारिश की संभावना बनी हुई है, जबकि कुमाऊं मंडल में मध्यम बारिश के साथ भूस्खलन का खतरा भी बना रहेगा। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  चलती फुर्ती, थम गई लूट — हल्द्वानी पुलिस ने कुछ ही घंटों में किया कमाल
Ad_RCHMCT