मौसम विभाग की चेतावनी- उत्तराखंड में इस दिन तक बदला रहेगा मौसम का मिजाज

ख़बर शेयर करें -

मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले ‌कुछ दिन मौसम का मिजाज बदलने की संभावना जताई है। इसके तहत तीन दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट और एक दिन येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है। 

 मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में 12 मई तक तेज झक्कड़ हवाएं, ओलावृष्टि और बिजली गिरने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं 13 मई को येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक उत्तराखंड राज्य में 13 में तक मौसम का मिजाज बदलाव की संभावना है। 

यह भी पढ़ें 👉  खेल महाकुंभ- बॉक्सिंग में इन खिलाड़ियों ने जीत स्वर्ण और रजत पदक

 प्रदेश के जनपदों में कुछ स्थानों पर 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झक्कड़ हवाएं, गरज चमक के साथ ओलावृष्टि के अलावा कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान तेज हवाओं और बिजली गिरने की घटनाओं से जान माल की हानि भी हो सकती है। सुरक्षा के दृष्टिगत राज्य के सभी जिलों में  12 मई तीन दिन ऑरेंज अलर्ट जबकि 13 मई को येलो अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने इस दौरान विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali