‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ में मंत्री रेखा आर्या ने सुनी ग्रामीणों की पीड़ा

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड की महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने मंगलवार को नैनीताल जनपद के रातीघाट स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और कई मामलों का मौके पर ही समाधान कराया। जनसंवाद के दौरान मंत्री ने स्पष्ट कहा कि जनता का विश्वास और अपेक्षाएं सरकार के लिए सबसे बड़ी ताकत हैं और इन्हें देखकर और अधिक संकल्प के साथ कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।

मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास पहुंचाना है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहेगा और हर नागरिक तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-रामनगर एम0 पी0 हिन्दू इंटर कॉलेज के 8 छात्र-छात्राओं का राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित बास्केटबॉल प्रतियोगिता हेतु चयन

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने सड़क, पेयजल, विद्युत, स्कूल भवनों की मरम्मत, आंगनबाड़ी भवन निर्माण, जंगली जानवरों से हो रही क्षति, बाढ़ सुरक्षा, सिंचाई सुविधा, ट्रैफिक सुधार, जल जीवन मिशन के अधूरे कार्यों और राशन कार्ड से जुड़ी समस्याएं प्रमुखता से रखीं। मंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए कई समस्याओं का तत्काल निस्तारण कराया। जिन मामलों का समाधान तुरंत संभव नहीं था, उनके लिए जिलाधिकारी को समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी तहसील में डीएम का औचक निरीक्षण, खुलीं बड़ी खामियां

विधायक सरिता आर्या ने कहा कि यह कार्यक्रम सरकार को सीधे गांव और आमजन से जोड़ने का प्रभावी माध्यम है, जिससे योजनाओं का लाभ सीधे पात्र लोगों तक पहुंच रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने इसे सरकार और जनता के बीच विश्वास का मजबूत सेतु बताते हुए कहा कि यह अभियान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जनकल्याणकारी सोच का प्रत्यक्ष उदाहरण है।

यह भी पढ़ें 👉  दीजिए बधाई-रामनगर की बेटी का अंडर-19 राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयन

शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों के माध्यम से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और उन्हें लाभान्वित किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, विधायक सरिता आर्या, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, राज्यमंत्री दिनेश आर्या, नवीन लाल वर्मा, क्षेत्र प्रमुख बेतालघाट अंकित साह, दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, उप जिलाधिकारी मोनिका सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे।

Ad_RCHMCT