मनचलों ने युवतियों के अश्लील पंपलेट छपवा कर लोगों में बांटे, हरकत में आई पुलिस, एक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

गदरपुर। जनपद का थाना गदरपुर क्षेत्र में मनचलों ने दो युवतियों से दुश्मनी निकालने के अश्लील पंपलेट छपवा कर बांटने का मामला सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई और आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

मामला गदरपुर के निकटवर्ती एक गांव का हैं और युवतियों के अश्लील पंपलेट छपवा कर बांटने वाले आरोपी थाना बाजपुर क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। पंपलेट पर युवतियों के फोटो भी छपवाई गई है। साथ में मोबाइल नंबर भी डाले गए हैं। मामला सामने आने के बाद गदरपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  ब्लॉक स्तरीय कला उत्सव का भव्य आयोजन

थानाध्यक्ष गदरपुर राजेश पांडेय ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि पीड़ितों की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें तीन आरोपी हैं। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को धरपकड़ की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  करवाचौथ की खरीददारी के दौरान चोरी करने वाली बुवा भतीजी महिला चोर गैंग को पुलिस ने चोरी के सामान के साथ किया गिरफ्तार

इस पूरे प्रकरण में काशीपुर के एसपी अभय कुमार सिंह ने बताया कि गदरपुर क्षेत्र से दो युवतियों के नाम पर अश्लील पर्चे छपवा कर गांव में बांट दिए थे। प्रिंटिंग प्रेस सहित सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और साथ ही महिला सब इंस्पेक्टर कुसुम रावत द्वारा मामले की जांच कर रही है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है‌ दो अन्य फरार है,जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Ad_RCHMCT