Corbetthalchal काशीपुर
कुख्यात झपट्टामार गिरफ्तार
अभियुक्त के कब्जे से छीना गया मोबाइल फ़ोन बरामद
अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व से ही दर्ज है 09 मुकदमे
घटना का विवरण —
कोतवाली काशीपुर में दिनांक 01-11-2025 को श्रीमती मीना बिष्ट द्वारा तहरीर दी गई कि जब वह स्कूल से घर जा रही थी तो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटर साइकिल से आकर झपटामारकर हाथ से फ़ोन छीन कर भाग गया, वादिनी की तहरीर के आधार पर कोतवाली काशीपुर में एफआईआर 459/ 25 धारा 304 (2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया, घटना के अनावरण हेतु
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय उधमसिंहनगर द्वारा दिये गये आदेश निर्देशों के क्रम में तथा पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर के निर्देशन में दिनांक 02-11-2025 को कोतवाली काशीपुर पुलिस टीम द्वारा मोबाइल फोन झपट्टा मारकर छीनने की घटना का 48 घंटे के भीतर अनावरण कर घटना में संलिप्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से मोबाइल फोन वन प्लस तथा घटना में प्रयुक्त वाहन मोटर साइकिल नंबर UK 19A-5071 बरामद किया गया है।बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 317(2) bns की बढ़ोतरी की गई है ।गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किा जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त कोतवाली काशीपुर का हिस्ट्रीशीटर है, तथा उसके विरुद्ध पूर्व से कोतवाली काशीपुर में चोरी , लूट ,झपट्टामारी व गैंगस्टर एक्ट सहित कुल 09 मुकदमे दर्ज हैं
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
1- अजीम पुत्र मोहम्मद नासिर निवासी मोहल्ला महेशपुरा लक्ष्मीपुर पट्टी थाना साबिक कोतवाली काशीपुर जनपद उधमसिंहनगर उम्र 24 वर्ष
बरामदगी
1-अभियुक्त के कब्जे झपट्टा मारकर छीना गया एक अदद मोबाइल फोन वन प्लस
2-घटना में प्रयुक्त वाहन मोटर साइकिल नंबर UK 19A- 5071
पुलिस टीम- si कौशल भाकुनी, उप निरीक्षक श्री गिरीश चंद्र, कांस्टेबल गिरीश मठपाल, कांस्टेबल प्रेम कनवाल, कांस्टेबल ईश्वर सिंह




