मानसून सक्रिय: देहरादून सहित इन क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम का मिज़ाज बदला, देहरादून समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

देहरादून – उत्तराखंड में मानसून सक्रिय हो गया है और राज्य के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने देहरादून, बागेश्वर, चम्पावत और टिहरी जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है। साथ ही राज्य के शेष जिलों में भी अनेक स्थानों पर बारिश के आसार हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड आबकारी विभाग का अवैध शराब के विरुद्ध बड़ा अभियान: रामनगर क्षेत्र में छापेमारी, कच्ची शराब बरामद


मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार, देहरादून, बागेश्वर और चम्पावत जिलों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है, जिसके साथ गरज और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना भी है। वहीं, अन्य पर्वतीय जिलों में भी गरज के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पंचायत चुनाव: कांग्रेस ने घोषित किए अपने समर्थित उम्मीदवारों के नाम


🌧 देहरादून का मौसम:
देहरादून में आज आंशिक से सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे। शहर में एक से दो दौर की हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है, जबकि कुछ इलाकों में तीव्र वर्षा का भी दौर देखने को मिल सकता है। अधिकतम तापमान लगभग 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में 'लिफाफा गैंग' का भंडाफोड़, तीन शातिर ठग गिरफ्तार


🌅 सूर्योदय और सूर्यास्त:
• सूर्योदय: सुबह 05:21 बजे
• सूर्यास्त: शाम 19:24 बजे
• चंद्रमा उदय: दोपहर 12:52 बजे
मौसम विभाग ने नागरिकों को सलाह दी है कि वे खराब मौसम के दौरान सतर्क रहें, विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा करते समय सावधानी बरतें। बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए खुले क्षेत्रों में जाने से बचें।

Ad_RCHMCT