अश्लील फोटो के दम पर युवती से रुपए ऐंठने के आरोप में मुरादाबाद का युवक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-कोतवाली पुलिस ने मुरादाबाद के एक युवक को एक स्थानीय युवती की अश्लील फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड करने और फोटो हटाने की एवज में पैसे ऐंठने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मामले में खताड़ी निवासी एक युवती ने अब्दुल समद पुत्र हैदर अली निवासी पीर का बाजार गली नं. 2 करूला मुरादाबाद पर अपनी अश्लील फोटो खीचकर फोटो को इन्सटाग्राम मे पोस्ट करने तथा पोस्ट को हटाने के नाम पर पैसो की माँग करने का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025, शिकायत व समस्या के लिए mail id व फोन नम्बर जारी

युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 376, 384, 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच महिला एसआई राजकुमारी के सुपुर्द की थी। जांच के बाद पुलिस टीम ने साक्ष्यो के आधार पर आरोपी अब्दुल समद को मुखबिर की सूचना पर पीर का बाजार मुरादाबाद से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम: इन जिलों में अगले तीन दिन भारी बारिश, रेड अलर्ट

जहां से आरोपी को कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अभि0 को मा0न्या0 के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।

यह भी पढ़ें 👉  यमुनोत्री हादसाः दो मजदूरों के शव बरामद, सात अब भी लापता, सीएम कर रहे निगरानी

गिरफ्तारी टीम में एसआई राजकुमारी, हैड कांस्टेबल नसीम अहमद आदि रहे।

Ad_RCHMCT