नैनीताल-(बड़ी खबर) निलंबित अधिशासी अधिकारी की जगह इनको मिला चार्ज,आदेश जारी

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल-रिट याचिका संख्या 261/2023 कृष्णा पाल भारद्वाज बनाम् नगर पालिका परिषद में मा. उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल द्वारा दिनांक 17 अक्टूबर 2023 को आलोक उनियाल, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, नैनीताल को निलम्बित किया गया

नगर पालिका परिषद, नैनीताल में वर्तमान में अधिशासी अधिकारी ग्रेड-1 नगर पालिका परिषद, नैनीताल का कार्यभार किसी अन्य अधिकारी पास न होने के कारण नगर पालिका परिषद, नैनीताल के कार्य सुचारू रूप से संचालित होने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। वर्तमान में शहरी विकास निदेशालय, उत्तराखण्ड देहरादून से श्री उनियाल के स्थान पर किसी अन्य अधिशासी अधिकारी ग्रेड-1 को कार्यभार नहीं दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन- पाइप में फंसे ऑगर की ब्लेड और साफ्ट काटी, अब हेड निकालने का हो रहा काम

अतः जनहित एवम् राजकीय कार्यहित में निदेशक, शहरी विकास निदेशालय, उत्तराखण्ड देहरादून से अधिशासी अधिकारी ग्रेड-1 की तैनाती होने अग्रिम आदेशों तक श्रीमती पूजा, अधिशासी अधिकारी ग्रेड-2 नगर पालिका परिषद नैनीताल अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, नैनीताल के समस्त दायित्वों का निर्वहन किया जाना सुनिश्चित करेगी। उक्त अवधि में नगर पालिका परिषद, नैनीताल के कार्यों का पर्यवेक्षण उप जिलाधिकारी, नैनीताल द्वारा किया जायेगा।