चन्द्रशेखर जोशी
पैंठ पड़ाव रामनगर की पर्वतीय रामलीला के सातवें दिन की रामलीला का उद्घाटन भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मीडिया प्रभारी नरेन्द्र शर्मा तथा सभासद तनुज दुर्गापाल द्वारा किया गया।आज के मंचन का मुख्य आकर्षण शत्रुघ्न द्वारा मंथरा के प्रति रोष तथा राम-भारत मिलाप रहे।
मंचन मे भरत की भूमिका में विनीत रिखाड़ी तथा कैकयी की भूमिका में जानकी पाण्डे ने अपने सशक्त अभिनय की छाप छोड़ी।
रामलीला मंचन में राम की भूमिका ललित बिष्ट, लक्ष्मण की अमित लोहनी , सीता की हर्षित पाठक,शत्रुधन की राजा सत्यवली तथा वसिष्ठ की ओम प्रकाश रौत ने निभाई।
मंच संचालन सुमित लोहनी तथा जगदीश तिवारी ने किया। समिति के अन्य सदस्यों में भूपेन्द्र खाती, हेम चन्द्र पाण्डे, गोपाल काण्डपाल, रोहित गोस्वामी, सोनी जोशी, भारत नेगी, वीरेंद्र पाण्डे, गिरीश मठपाल, नवीन नैथानी, अशोक खुल्बै, बाला दत्त मठपाल, नीमा मठपाल, माया रावत, मोहन बिष्ट, गोपाल रिखाड़ी, चन्दन कोटवाल, भुवन भास्कर जोशी आदि उपस्थित थे।