चन्द्रशेखर जोशी
देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के मैदान में आयोजित हुई राज्य स्तरीय अंडर 19 बालिकाओं की क्रिकेट प्रतियोगिता में जनपद नैनीताल की टीम चैम्पियन बनी। टीम को चैम्पियन बनाने में जी. जी. आई. सी. की 15 वर्षीय छात्रा एवं डी. डी.सी. एम. कॉर्बेट क्रिकेट एकेडमी की प्रिया आर्या का अहम योगदान रहा, प्रिया ने पहले मैच में उधम सिंह नगर के विरुद्ध शानदार 35 रन बनाए ओर गेंदबाजी में टीम के लिए 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए, दूसरे मैच में टिहरी गढ़वाल के विरुद्ध भी 40 रन बनाए और 2 विकेट प्राप्त किये, तीसरे मैच में पौड़ी गढ़वाल के विरुद्ध शानदार बल्लेबाजी करते हुए प्रिया ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम के लिए 55 रन बनाए और गेंदबाजी में भी 3 विकेट मुख्य विकेट प्राप्त किये, नैनीताल टीम का फाइनल
मुकाबला जनपद देहरादून की मजबूत टीम से हुआ इस मैच में प्रिया बल्लेबाज़ी मे मात्र 8 रनों पर आउट हो गई किन्तु गेंदबाजी में प्रिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक सहित 4 महत्वपूर्ण विकेट प्राप्त किये, फ़ाइनल मुकाबले को नैनीताल टीम 17 रनों से जीतकर चैम्पियन बनी।
प्रिया आर्या फाइनल मैच की प्लेयर ऑफ द मैच रही, प्रिया ने इस प्रतियोगिता में सर्वाधिक रन बनाने के साथ सर्वाधिक विकेट लेने वाली खिलाड़ी रही,
शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्रिया आर्या को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार प्रदान किया गया।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के आधार पर प्रिया आर्या का चयन राष्ट्रीय (नेशनल) स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है।