ब्रेकिंग-देवदूत बनी नैनीताल पुलिस,एंबुलेंस उपलब्ध न होने पर थानाध्यक्ष चोरगलिया ने खुद, दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए पहुंचाया अस्पताल।।

ख़बर शेयर करें -

ब्रेकिंग-देवदूत बनी नैनीताल पुलिस,एंबुलेंस उपलब्ध न होने पर थानाध्यक्ष चोरगलिया ने खुद, दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए पहुंचाया अस्पताल।।

रविवार को हरेंद्र सिंह नेगी, थानाध्यक्ष चोरगलिया को थाना चोरगलिया से सटे नाले के पास मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट होने से 02 लड़कों के गंभीर घायल होने की सूचना मिली।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए सरकार ने उठाए कई अहम कदम, लौटे 6282 लोग

थानाध्यक्ष द्वारा तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटना में घायल दोनों युवकों 01.राजवीर सिंह पुत्र शिव प्रभात सिंह निवासी ग्राम कुंडेश्वरी पोस्ट व थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश

2 कुणाल राठी पुत्र गिरिराज राठी निवासी काशी रामपुर थाना मंडावली जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल पता तिकोनिया हल्द्वानी को घटनास्थल में असहाय पड़ा पाया। गंभीर रूप से घायल राजवीर सिंह का बाया पैर घुटने के नीचे से लगभग कट जाने के कारण उसका काफी खून बह चुका था। स्थानीय अस्पताल की एंबुलेंस के अन्य मरीज को खटीमा ले जाने के कारण एंबुलेंस उपलब्ध न हो सकी।

यह भी पढ़ें 👉  दर्दनाक हादसा: भवाली–अल्मोड़ा हाईवे पर स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत

जिस पर क्षेत्र के थानाध्यक्ष हरेंद्र सिंह नेगी द्वारा मानवता का परिचय देते हुए अपने सरकारी वाहन से दोनों व्यक्तियों को बिना समय गवाए सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी पहुंचाया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं शिक्षा विभाग ने उठाया बड़ा कदम: 17 शिक्षकों और लिपिकों का वेतन रोका

दोनों घायल व्यक्ति अब खतरे से बाहर हैं तथा अस्पताल में उपचाराधीन हैं। नैनीताल पुलिस के इस मानवीय कार्यवाही की अस्पताल के डॉक्टरों तथा घायल व्यक्तियों के परिजन व स्थानीय लोगों द्वारा अत्यधिक सराहना की गई।

Ad_RCHMCT