मुरादाबाद से भटकी महिला को नैनीताल पुलिस ने पीरूमदारा से बरामद कर परिजनों के किया सुपुर्द,परिवार में खुशी की लहर,परिजनों ने कहा “धन्यवाद नैनीताल पुलिस”

ख़बर शेयर करें -

मुरादाबाद से भटकी महिला रीना को नैनीताल पुलिस ने पीरूमदारा से बरामद कर परिजनों के किया सुपुर्द, परिवार में खुशी की लहर, परिजनों ने कहा “धन्यवाद नैनीताल पुलिस”

रामनगर:-मंगलवार की रात्रि में थाना रामनगर के पीरूमदारा क्षेत्रान्तर्गत उ0नि0 राजेश जोशी, चौकी प्रभारी पीरूमदारा पुलिस टीम के साथ सायंकालीन गश्त में थे।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी की बड़ी कार्रवाईः लापरवाही पर उप निरीक्षक को किया सस्पेंड

इसी बीच 01 महिला संदिग्ध अवस्था में सडक पर घूम रही थी। जिसे देख चौकी प्रभारी द्वारा उसके समीप जाकर जानकारी प्राप्त की गयी तो महिला मानसिक रूप से कमजोर प्रतीत हो रही थी।

काफी प्रयासों से उससे स्पष्ट नाम व पता ज्ञात कर चौकी प्रभारी द्वारा बताये हुए पते की जांच पडताल करने हेतु सम्बन्धित जिले के थाना प्रभारी से सम्पर्क साधा गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः मेयर और पार्षद कल ग्रहण करेंगे शपथ, तैया‌री पूरी

अन्ततः महिला के भाई संजीव कुमार पुत्र कृपाल सिंह नि0 ग्राम गटूवाला, तहसील ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद, उ0प्र0 से ज्ञात हुए कि महिला का नाम कुमारी रीना पुत्री कृपाल सिंह है, वह मानसिक रूप से कमजोर है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस भर्ती परीक्षा की विस्तृत विज्ञप्ति की जारी, पढ़े विस्तार से

जो भटकते हुए पीरूमदारा पहुंच गयी। पुलिस द्वारा उक्त महिला को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा नैनीताल पुलिस का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया।

पुलिस टीम चौकी पीरूमदारा उ0नि0 राजेश जोशी, चौकी प्रभारी पीरूमदारा रामनगर,कानि0 ललित राम,कानि0 कविन्द्र सिंह मौजूद रहे।