भारत विकास परिषद के चुनाव में सर्वसम्मति से नरेश कंसल प्रान्तीय अध्यक्ष एवं हरीश शर्मा महासचिव निर्वाचित हुए
भारत विकास परिषद उत्तराखण्ड पूर्व की प्रान्तीय परिषद की प्रान्तीय सम्मान समारोह एवं प्रान्तीय कार्यकारिणी का चुनाव रामनगर के स्थानीय होटल में रामनगर शाखा द्वारा आयोजित किया गया।
क्षेत्रीय चुनाव अधिकारी अजय विश्नोई, भगवान सहाय अग्रवाल, अजय अग्रवाल, आर०के० गुप्ता, श्रीमति पाला महत्ता, प्रवीण अग्रवाल, द्वारा दीप प्रज्जवल किया गया। तत्पश्चात उत्तराखण्ड की विभिन्न शाखाओं से पधारे अध्यक्ष सचिवों ने साल भर में किये गये सेवा, संस्कार के कार्यकमों पर विस्तार से बताया।
भारत विकास परिषद के प्रान्तीय सम्मान समारोह में उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए शाखा हल्द्वानी को प्रथम पुरस्कार, काठगोदाम शाखा को द्वितीय पुरस्कार तथा रुद्वपुर शाखा को तृतीय पुरस्कार दिया गया। रामनगर, सितारगंज, खटीमा, बिवेकानन्द, रुद्वपुर, लालकुओं शाखा उधमसिंहनगर शाखाओं को प्रोत्साहन पुरस्कार दिये गये।
क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव भगवान सहाय अग्रवाल ने शाखाओं द्वारा किये गये समान हित के लिए किये गये कार्यों की प्रशंसा की तथा भविष्य में नेत्रदान करने के लिए सवको प्रेरित करने के लिए कहा गया।
मुख्य अतिथि एवं चुनाव अधिकारी अजय विश्नोई जी ने चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराई तथा सर्वसम्मति से अध्यक्ष नरेश कंसल, प्रान्तीय महा सचिव हरीश शर्मा एवं प्रान्तीय वित्त सचिव एडवोकेट दीपक अरोरा को नव निर्वाचित घोषित किया गया एवं बधाई दी। डा० बिनय खुल्लर द्वारा सभी आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में विकास रत्न कमल किशोर सिंघल , विजय भूषण गर्ग, प्रान्तीय संरक्षक हरीश चन्द जोशी, गीतू केसरवानी, पारूल गुप्ता, प्रियांशू बंसल, संजय संधू, दीपक माहेश्वरी, मनीष मित्तल, सुरेश जैन, अमित गोयल, सचिव विकास अग्रवाल, विनय बंसल डा० अनुजा अग्रवाल, संजय खेड़ा विशाल गोयल आदि उपस्थित रहे।


