नशा नहीं रोजगार दो जागरूकता अभियान 8 फरवरी से होगा शुरू

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर
नशा नहीं रोजगार दो जागरूकता अभियान 8 फरवरी से होगा शुरू

नशा नहीं रोजगार दो संचालन समिति का गठन।

नशा नहीं रोजगार दो आयोजन समिति 8 फरवरी से

रामनगर क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान चलाएगी। जन जागरूकता अभियान के तहत गोष्टी ,हस्ताक्षर अभियान ,नुक्कड़ सभाएं सभाओं के माध्यम से लोगों को नशे के खिलाफ एकजुट किया जाएगा व पुलिस प्रशासन शासन से नशे के स्रोतों पर कार्रवाई की मांग की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  अब हर गांव पहुंचेगी डिजिटल क्लास: उत्तराखंड में 840 स्कूलों को मिला स्मार्ट टच

देवभूमि व्यापार मंडल कार्यालय में नशा नहीं रोजगार दो आयोजन समिति के संयोजक प्रभात ध्यानी की अध्यक्षता एवं मनमोहन अग्रवाल के संचालन में संपन्न हुई
बैठक में अवैध एवं प्रतिबंधित नशे के खिलाफ जन जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ सभाएं, हस्ताक्षर अभियान ,प्रभात फेरी आदि पर विचार विमर्श हुआ।

बैठक में सभी लोगों की सहमति से संचालन समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने संचालन समिति में शामिल होने की सहमति प्रदान की। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आज की बैठक में जो सदस्य व संगठन किन्ही कारणवश उपस्थित नहीं हो पाए उनसे भी सहमति देने की निवेदन किया है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर के मुक्केबाजो ने 3 पदक जीते……………….

बैठक में निर्णय लिया गया कि 8 फरवरी से कोसी बैराज से जन जागरूकता अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा वहीं पुलिस प्रशासन हर संभव सहायता देने एवं नशे के स्रोतों पर कठोर कार्यवाही की मांग की गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी से सीएम का सख्त संदेश — अब नहीं सहेंगे पहचान से खिलवाड़!

बैठक में नशा नहीं रोजगार दो अभियान समिति के संयोजक प्रभात ध्यानी, जीवन सत्यवली, डा. घनेश्वरी घिल्डियाल,गुड्डी देवी, तुलसी छिम्बाल,सुमित्रा बिष्ट, सतेश्वरी रावत, बी एल ध्यानी, एस आर टम्टा, रवि पछास,हरमिंदर सिंह आनंद, सुनील पर्नवाल, गणेश पंत, हाफिज सईद, मनिंदर सिंह, मनमोहन अग्रवाल मौजूद थे।

Ad_RCHMCT