एन.सी.सी. ‘ए’ प्रमाण पत्र परीक्षा सम्पन्न

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी
रामनगर-आज दिनांक 04-02-2024 को एम0 पी0 हिन्दू इण्टर कालेज, रामनगर में एन.सी.सी. (आर्मी) की ‘ए’ प्रमाण पत्र परीक्षा सम्पादित की गयी। 79 बटालियन एन.सी.सी. के कमान अधिकारी कर्नल राजेश कौशिक और कर्नल एस बी मलांगी के निर्देशन में सम्पन्न हुई। इस परीक्षा में कुल 190 के सापेक्ष 184 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand Mausam update-देहरादून, नैनीताल सहित इन जिलों में भारी बारिश का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी

इस केन्द्र पर सम्पन्न हुई परीक्षा में एम0पी0 हिन्दू इण्टर कालेज रामनगर, ज्ञान प्रकाश इण्टर कालेज, धमोला, रा0इ0का0 करनपुर, रा0इ0का0 गौजानी, रा0इ0का0 मालधनचौड, रा0 इ0का0 मंगोली, रा0इ0का0 ढिकुली के कैडेट्स ने प्रतिभाग किया।आज लिखित परीक्षा और कल 03-02-2024 को  ड्रिल, एफ0सी0 और बी0सी0, मैप रिडिंग, वेपन ट्रेनिंग  प्रायोगिक परीक्षा सम्पन्न की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी, अगले 3 घंटे में तेज बारिश और बिजली गिरने का खतरा

इस अवसर पर प्रधानाचार्य संजीव कुमार शर्मा, एन.सी.सी. अधिकारी कैप्टन चन्द्रशेखर मिश्र, सूबेदार महेश चंद्रा , बी0एच0एम0  तारा सिंह,  हवलदार त्रिलोक भटट, मनोज पाण्डे, एवं संबंधित  विद्यालयों के ए0एन0ओ0, सीनियर अण्डर आफिसर प्रियांशु, कैडेट्स मोहित सैनी, गुरसेवक सिंह, भावेश पपनै, धीरेन्द्र कोहली, उपस्थित रहे।

Ad_RCHMCT