रामनगर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने निकाली तिरंगा यात्रा

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के एनसीसी कैडेट्स ने तिरंगा यात्रा द्वारा हर घर तिरंगा अभियान चलाया। महाविद्यालय में संचालित 79 यूके बटालियन एनसीसी नैनीताल एवं 24 यूके गर्ल्स बटालियन अल्मोड़ा की इकाईयों द्वारा संयुक्त रूप से तिरंगा यात्रा निकाली गई। एएनओ लेफ्टिनेंट डी.एन.जोशी व लेफ्टिनेंट कृष्णा भारती के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा महाविद्यालय से लखनपुर चुंगी, रानीखेत रोड व नगर भ्रमण कर वापस महाविद्यालय पहुंची। बटालियन द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में कैडेट्स ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत जन समाज को जागरूकता सन्देश दिया। रैली में कैडेट्स ने देशभक्ति के नारे लगाकर आजादी के अमृत महोत्सव का प्रचार प्रसार किया। कैडेट्स ने मानव श्रृंखला बनाकर राष्ट्रीय एकता का सन्देश दिया।इस अवसर पर प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे ने राष्ट्र की एकता और अखण्डता को बनाए रखने के लिए राष्ट्र सेवा की प्रेरणा दी। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा,परोपकारिता, पारस्परिक जागरूकता, देशभक्ति व सत्यनिष्ठा अपनाने का संकल्प दिलाया।इस अवसर पर सीनियर अन्डर ऑफिसर सक्षम चौहान, ज्योति सती व श्रेया रावत,अन्डर ऑफिसर सुमित, खुशी, ज्योति राणा सहित समस्त कैडेट मौजूद रहे।