एनसीसी कैडेटों ने कोसी नदी पर चलाया सफाई अभियान

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर:-पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर की एनसीसी छात्रा इकाई ने 24यूकेगर्ल्स बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर के आदेशानुसार पुनीत सागर अभियान के तहत कोसी नदी में स्वच्छता अभियान चलाया।

पुनीत सागर अभियान के तहत प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन के संदर्भ में इस अभियान का आयोजन भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मार्च 2025 तक राज्य के शत प्रतिशत गांव में कचरा प्रबंधन का कार्य शुरू करना हमारा लक्ष्य:-मुख्यमंत्री

जिसके तहत महाविद्यालय की 24यूके गर्ल्स बटालियन की इकाई द्वारा एएनओ लेफ्टिनेंट (डॉ.)कृष्णा भारती के निर्देशन में कोसी नदी पर स्वच्छता अभियान चलाया।कैडेटों ने कोसी नदी के आसपास कांच,प्लास्टिक,पॉलीथिन आदि को एकत्रित कर सफाई की।

यह भी पढ़ें 👉  जिला अस्पताल में प्राथमिकता के आधार पर ‌स्थापित होगा ब्लड बैंक और निक्कू वार्डः डीएम

स्वच्छता अभियान में वेस्ट वारियर्स एनजीओ के भाष्कर , सुधीर मिश्रा आदि समस्त सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे व चीफ प्रॉक्टर प्रो.जी.सी.पन्त ने संयुक्त रूप से किया।

लेफ्टिनेंट (डॉ.)डी.एन.जोशी ने कैडेटों को पुनीत सागर अभियान के महत्व और उद्देश्यों को बताया। इस अवसर पर योग एवं वैकल्पिक चिकित्सा विभाग के प्रशिक्षक मुरलीधर कापड़ी, सीनियर अन्डर ऑफिसर कविता व अन्डर ऑफिसर अन्जु सहित समस्त कैडेट उपस्थित रहे।