रामनगर महाविद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया एनसीसी दिवस

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर:-पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में 74 वां एनसीसी दिवस बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया।एनसीसी दिवस के अवसर पर 79 यूके. एवं 24 यूके.गर्ल्स बटालियन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर(डॉ.)आर.डी.सिंह ने
किया। एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट (डॉ.)डी.एन.जोशी ने एनसीसी के महत्व व उद्देश्यों को बताते हुए कैडेटों से राष्ट्र सेवा में तत्पर रहने की अपील कर सभी का स्वागत किया।

मुख्य अतिथि महाविद्यालय चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर (डॉ.)जी.सी.पन्त ने एकता और अनुशासन का पालन कर भारत राष्ट्र की सैन्य महाशक्ति बनकर आगे आने के लिए कैडेटों का आह्वान किया।विशिष्ट अतिथि डॉ.सुमन कुमार ने एनसीसी दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया इस भर्ती परीक्षा का शारीरिक अर्हता एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा परिणाम

जीपीपी इन्टर कॉलेज की एएनओ लेफ्टिनेंट हिमानी जोशी ने समस्त कैडेटों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।एनसीसी के छात्र छात्राओं ने बड़े उत्साह से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।मनोज कुमार व भावना बेलवाल ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया।

कुमाउँनी लोकनृत्य में समृद्धि, रितिका,ईशा,प्रदीप, रिंकी,सुमित,विशाल, कमलजीत ने मनमोहक प्रदर्शन किया।नीलम,दीक्षा,मुस्कान, खुशी ग्रुप द्वारा समूह गीत प्रस्तुत किया गया।श्रेया, महक,तनिशा,दिव्या थापा, हिमानी खन्डूरी आदि ने कुमाऊँनी एवं गढ़वाली लोकगीतों पर नृत्य किया।सोलो डान्स में नीलम सैनी मीनाक्षी कार्की व निकिता ने सुन्दर प्रस्तुति दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में दो मंजिला आवासीय गौशाला में धधकी आग, 14 पशुओं की मौत

पंकज, अकांक्षा रावत व संजना बिष्ट ने अपने विचार व्यक्त किए।अन्त में प्राचार्य प्रो.सिंह ने समस्त कैडेट्स को बधाई एवं शुभकामनाएं देकर उनके द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की अत्यन्त सराहना की।उन्होंने विद्यार्थियों से शिक्षा के साथ साथ एनसीसी में भी राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान स्थापित करने की आशा व्यक्त की।

यह भी पढ़ें 👉  रामगढ़ में जल्द ही बनेगा विश्व भारती विश्वविद्यालय का गीतांजलि परिसर -  अजय भट्ट

मंच संचालन पंकज कोरंगा व सन्जना बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया।इस अवसर पर सीनियर अन्डर ऑफिसर हर्षित बिष्ट व अन्जु सहित समस्त कैडेट्स उपस्थित रहे।24 यूके गर्ल्स बटालियन के तीन कैडेट्स मेघा रावत, पूजा पांडे और ज्योति बरगली के द्वारा एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान भी किया गया।अन्त में सभी के द्वारा एनसीसी गीत ‘हम सब भारतीय है’ का गायन किया गया।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali