कपड़े सुखाने के विवाद में पड़ोसियों में हुई जमकर मारपीट, तीन घायल

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कपड़े सुखाने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसियों ने दंपत्ति और मासूम बेटी के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद लोहे की रॉड से हमला बोल गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  (उत्तराखंड) मारुति स्विफ्ट कार गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त, महिला की घटनास्थल पर मौत, पांच घायल

जानकारी के अनुसार काबुल का बगीचा निवासी निदा का बीती शाम कपड़े सुखाने को लेकर पड़ोस में रहने वाली शबाना के साथ कहासुनी हो गई। आरोप है कि इस बीच शबाना के पति ने निदा को थप्पड़ जड़ दिया। इतना ही नहीं निदा अपने मकान मालिक, पति के अलावा 10-15 अन्य लोगों के साथ उसके घर में जा धमकी और मारपीट शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले को फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सजा सुनाई, स्कूल प्रशासन पर भी शिकंजा

बीच बचाव को आए उसके पति नन्हे पर लोहे की रॉड से हमला बोला गया। साथ ही उसकी 3 साल की बेटी नेहा के सिर पर भी रॉड से हमला बोल दिया। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है।

Ad_RCHMCT