रोजगार मेला-मैकेनिकल,इलैक्ट्रीकल, ऑटोमोबाइल,केमिकल में डिप्लोमा वालों के मतलब की खबर

ख़बर शेयर करें -

यहाँ इस दिन होगा रोजगार मेले का आयोजन,इतने पदों पर मिलेंगी नौकरियाँ

रूद्रपुर-जिला सेवायोजन अधिकारी राजेश दुर्गापाल ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय पुलिस लाइन रोड रूद्रपुर में 07 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे से एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। जिसमे सिडकुल पंतनगर में स्थापित सुन्दरम फास्टनर्स लि0 व नील मेटल प्रोडक्स लि0 के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में चोरी का खुलासाः पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार

उन्होने बताया कि सुन्दरम फास्टनर्स लि0 सिडकुल पंतनगर हेतु डिप्लोमा ट्रेनीज के 15 पदों के लिए मैकेनिकल,इलैक्ट्रीकल, ऑटोमोबाइल,केमिकल में डिप्लोमा रखने वाले 21 से 25 आयु वर्ग के युवा प्रतिभाग कर सकते है। चयनित अभ्यर्थी को प्रतिमाह 11460 रूपये वेतन एवं उपस्थिति प्रोत्साहन 500 रूपये प्रतिमाह की दर से दिया जायेगा।

एवं औद्योगिक संस्थान नील मेटल प्रोडक्स लि0 पंतनगर हेतु आईटीटी ट्रेनीज के 25 पदों के लिए फिटर, टर्नर एवं वेल्डर में आईटीआई किये गये 18 से 30 आयु वर्ग के युवा प्रतिभाग कर सकते है। चयनित अभ्यर्थी को प्रतिमाह 12000 रूपये वेतन एवं अन्य प्रोत्साहन राशि के रूप में 1500 रूपये प्रतिमाह की दर से दिया जायेगा। उन्होने बताया कि उक्त पदों हेतु साक्षात्कार के आधार पर अभ्यर्थी का चयन किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  एसडीएम के भीमताल झील में अवैध वोट स्टैंड पर कड़ी कार्रवाई के आदेश

उन्होने बताया कि उक्त शैक्षिक योग्यताधारक इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों की छायाप्रति,फोटो एवं अपने सी.वी. (वायोडाटा) के साथ रोजगार मेले में स्वंय के व्यय पर प्रतिभाग कर रोजगार के अवसर का लाभ ले सकते है। उन्होने बताया कि अधिक जानकारी हेतु दूरभाष संख्या-05944-250691 पर सम्पर्क किया जा सकता है।