साइबर क्राइम मामले में नाइजीरियाई आरोपी पर दोष सिद्ध, मिली सजा

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। साईबर क्राईम के मामले में न्यायालय ने नाइजीरियाई अभियुक्त को दोष सिद्ध होने पर सजा सुनाई है। 50 दिन के भीतर तीन मामलों में चार आरोपियों को सजा मिल चुकी है। साईबर थाने पर कोर्ट पैरवी में नियुक्त महिला मुख्य आरक्षी निर्मला चौहान का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

मामले के अनुसार 2021 में  साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून को प्राप्त हुआ था। जिसमें मसूरी जनपद देहरादून निवासी व्यक्ति के साथ इसी प्रकार की घटना घटित हुयी थी। जिसमें अभियुक्तों ने फर्जी साइट बनाकर 60 लाख की ऑनलाइन ठगी कर ली थी। इस मामले में शिकायत के आधार  पर  साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर मु0अ0सं0 20/21 धारा 420,  भादवि व 66 (सी) ,66(डी) आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा विवेचना साइबर थाने में पुलिस उपाधीक्षकअंकुश मिश्रा के पर्यवेक्षण में निरीक्षक पंकज पोखरियाल  के सुपूर्द कर विवेचक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने दिल्ली में एटीएम मशीनों की सीसीटीवी फुटेज प्राप्त की।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-रामनगर से चलने वाली रामनगर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को लेकर अपडेट

जिसमें एक नाइजीरियन व्यक्ति धनराशि निकालता पाया गया। इस आधारपर आरो‌पी को गिरफ्तार कर लिया गया। इधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड आयुष अग्रवाल द्वारा व्यक्तिगत तौर पर न्यायालय में चल रहे सभी विचाराधीन  का संज्ञान लिया गया । जिस क्रम में साईबर पुलिस स्टेशन देहरादून टीम (निरीक्षक श्री पंकज पोखरियाल, उ0नि0 राजीव सेमवाल , अतिरिक्त उपनिरीक्षक सुरेश कुमार , कानि मुकेश कुमार , कानि कादिर खान, कानि चालक सुरेन्द्र) द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त अर्नेस्ट माइकल ओहेनहेम पुत्र ओहेनहेम, निवासी- 18, इघीली स्ट्रीट, बेनिन सिटी एडोस्टेट, नाइजीरिया को दोषसिद्ध पाया गया है।  सज़ा की अवधि जेल में बिताई गई समयावधि और 5000 रुपये का जुर्माना है। साथ ही, नाइजीरियाई को भारत से निर्वासन का आदेश भी दिया गया है।  साईबर थाने पर कोर्ट पैरवी में नियुक्त महिला मुख्य आरक्षी निर्मला चौहान का महत्वपूर्ण योगदान  रहा। 

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय युवा दिवस पर डॉ. हिमांशु पांडे नेताजी स्मृति पुरस्कार से सम्मानित

अपराध का तरीकाः- 

 अभियुक्तगण द्वारा विभिन्न आंनलाईन ट्रैडिग कम्पनी जैसे FOREXTIME.COM  की फर्जी साइट FXMARTKET.COM बनाकर शिकायतकर्ता से फोन एंव ई-मेल के माध्यम से सम्पर्क कर FXMARTKET.COM में धनराशि इन्वेस्ट करने व दुगना लाभ कमाने का लालच देकर धनराशि प्राप्त की जाती है , तथा  उक्त धनराशि के कुछ भाग को BitCoin के माध्यम से नाईजीरिया में बैठै अपने सहअभियुक्त को भेज दी जाती है तथा धनराशि का कुछ भाग भारतीय खातो में प्राप्त कर उसे एटीएम मशीनो के माध्यम से निकाल कर घटना को अंजाम दिया गया ।