अब उत्तराखंड के इस इलाके में महसूस किए गए भूकंप के झटके

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड की धरती लगातार डोल रही है। यहां आए दिन भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। अब गढ़वाल मंडल के पौड़ी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सेना में भर्ती का झांसा देकर युवाओं से की लाखों की ठगी, फर्जी आर्मी अफसर गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार पौड़ी गढ़वाल में आए भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल 2.4 मापी गई है। भूकंप के झटके से लोग भयभीत हैं। हालांकि कोई नुकसान नहीं हुआ है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 2.4 मापी गई है। यहां बता दें कि बीते कुछ समय में प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहे हैं। वैज्ञानिक भी यहां भूकंप का तगड़ा झटका आने का अंदेशा जता रहे हैं। इसे लेकर वैज्ञानिक खासे चिंतित भी दिख रहे हैं।