अब पहाड़ों में दौड़ेगी टेक्नोलॉजी की लैब, सीएम धामी ने लैब ऑन व्हील्स को दिखाई हरी झंडी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से छात्रों के कौशल संवर्धन हेतु ‘लैब ऑन व्हील्स (इंफोसिस स्प्रिंगबोर्ड)’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह अभिनव पहल राज्य के छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), कोडिंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) सहित अन्य उभरती तकनीकों में प्रायोगिक और हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण प्रदान करेगी।

लैब ऑन व्हील्स के माध्यम से छात्रों को ‘लर्निंग बाई डूइंग’ के सिद्धांत पर आधारित अनुभवात्मक शिक्षा का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही विज्ञान विषयों के विभिन्न प्रयोगों को वर्चुअल मोड में समझने और अभ्यास करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा से पहले नियम सख्त, गंगोत्री में गैर-हिंदुओं की नो-एंट्री

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह पहल छात्रों को वैश्विक तकनीकी संभावनाओं से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने बताया कि लैब ऑन व्हील्स आगामी पांच वर्षों तक राज्य के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में भ्रमण कर छात्रों को प्रशिक्षण प्रदान करेगी, जिससे उनकी तकनीकी दक्षता और नवाचार क्षमता में वृद्धि होगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मौसम का बड़ा बदलाव, भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी

यह मोबाइल लैब राज्य में हैंड्स-ऑन और प्रैक्टिकल प्रशिक्षण की कमी को दूर करने में सहायक सिद्ध होगी। यह पहल उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और विद्यालयी शिक्षा से जुड़े छात्रों के लिए विशेष रूप से लाभकारी रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम का बड़ा पलटवार: उत्तराखंड में बर्फबारी-बारिश का नया दौर शुरू

कार्यक्रम में विधायक सविता कपूर, प्रमोद नैनवाल, उच्च शिक्षा उन्नयन समिति के उपाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र भसीन, डॉ. जयपाल सिंह चौहान, सचिव उच्च शिक्षा डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अधिकारी तथा इंफोसिस के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Ad_RCHMCT