हल्द्वानी में छात्र की मौत मामले में अब परिवार को मिल रही धमकियां, सौंपी तहरीर

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी के कोतवाली क्षेत्र में मंडी बाईपास के पास जंगल में ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के छात्र दिव्यांशु पांडे का शव मिलने के मामले में नया मोड़ आ गया है। दिव्यांशु के पिता, गोपाल दत्त पांडे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या की गई है और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि परिवार को जान से मारने की धमकियां भी दी गईं।

यह भी पढ़ें 👉  दो बदमाश गिरफ्तार, दो पिस्टल और कारतूस बरामद, पूर्व में हैं डकैती और हत्या के आरोपी

गोपाल दत्त पांडे ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दिव्यांशु और उसके दोस्त सुमित यादव के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। सुमित ने कई बार दिव्यांशु को मानसिक रूप से परेशान किया और उसे धमकियां दीं। 7 दिसंबर को दिव्यांशु सुबह कॉलेज के लिए घर से निकला था और बाद में फोन करके बताया कि वह घर वापस आ रहा है। इसके बाद सुमित यादव ने फोन कर बताया कि दिव्यांशु मर चुका है और यह भी धमकी दी कि अगर उसे इस मामले में फंसाया गया तो वह पूरे परिवार को खत्म कर देगा।

यह भी पढ़ें 👉  दर्दनाक हादसाः अनियंत्रित कार पलटने से दो युवकों की मौत

जब दिव्यांशु के परिजनों ने सुमित यादव से वीडियो कॉल के जरिए संपर्क किया, तो उसने फिर से धमकी देते हुए कहा, “तुम्हारा बेटा मर चुका है और अगर मैं फंसा तो तुम्हारे पूरे परिवार को खत्म कर दूंगा।” इस घटना के बाद दिव्यांशु के परिजनों ने पुलिस को सूचित किया और हत्या, मानसिक शोषण और परिवार को जान से मारने की धमकियों के संबंध में तहरीर दी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर- चारधामों की शीतकालीन यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को  होटलों में ठहरने पर किराये में 25 प्रतिशत मिलेगी छूट- मुख्यमंत्री

गोपाल दत्त पांडे ने आशंका जताई कि इस घटना में सुमित यादव के साथ कुछ अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और परिवार की सुरक्षा की मांग की है। 

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali