Nowcast for uttarakhand:-इन जिलों मे गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/तीव्र बौछार/ओलावृष्टि होने की संभावना का यलो अलर्ट जारी

ख़बर शेयर करें -

Nowcast for uttarakhand
देहरादून:-(Weather) उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बदला हुआ है।पल-पल बदल रहे मौसम के बीच अब कुछ गर्मी से राहत मिलने की संभावना है मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए शाम 3:30 बजे से सायं 6:00 बजे तक का यलो अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी जारी की है।

यह भी पढ़ें 👉  कश्मीरी शॉल विक्रेता विवाद ने लिया यू-टर्न, महिला की शिकायत से उलझा मामला

मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के उत्तरकाशी, देहरादून(पर्वतीय क्षेत्रों) टिहरी, पौड़ी और कुमाऊँ मण्डल के पर्वतीय जनपदों मे कहीं-कहीं तेज हवाएं(30-40)किलोमीटर प्रतिघंटा के चलने/गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/तीव्र बौछार/ओलावृष्टि होने की संभावना का यलो अलर्ट जारी किया है।

Ad_RCHMCT