रामनगर भारत विकास परिषद के दायित्वबोधकों को दिलाई सेवा की शपथ

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal.in रामनगर- समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत भारत विकास परिषद की नई कार्यकारिणी के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार की शाम संपन्न हुआ। अमन अग्रवाल की अध्यक्षता तथा सुलभ बंसल के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. विनय खुल्लर ने कहा कि भारत विकास परिषद समाज के विभिन्न क्षेत्रों में जिस सेवा के कार्यों को आगे बढ़ा रहा है, उसके लिए नई पीढ़ी को अपनी समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने के लिए आगे आने होगा। वहीं पहलगाम मे शहीद हुए शहीदों के लिए दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) प्रदेश के सभी विद्यालयों में इसी सत्र से बैगलेस-डे लागू, नोडल अधिकारी नामित

कार्यक्रम में संगठन के विभिन्न प्रकल्प से जुड़े सदस्यों को शपथ भी दिलाई गई। जिसमें सेवा क्षेत्र उपाध्यक्ष अखिल मित्तल, संपर्क विभाग उपाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, उपाध्यक्ष संस्कार नेहा गुप्ता, उपाध्यक्ष पर्यावरण अंकित अग्रवाल एडवोकेट, उपाध्यक्ष महिला सहभागिता दीप्ति अग्रवाल, उप सचिव नितिन अग्रवाल, सह संयोजिका महिला सहभागिता चन्द्रिका अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, संयोजक भारत को जानो कविता अग्रवाल, निमित अग्रवाल, संयोजक गुरुवन्दन छात्र अभिनन्दन आशीष अग्रवाल, विशाल बंसल, संयोजक समूहगान प्रिया अग्रवाल, प्रीती अग्रवाल, अनुश्री बंसल, मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल, संयोजक नेत्रदान प्रवीण गुप्ता, संयोजक गुरु तेगबहादुर बलिदान दिवस वैभव अग्रवाल, संयोजक बाल संस्कार साक्षी अग्रवाल आदि को उनके सेवा क्षेत्र के प्रति निष्ठा के साथ कार्य करने की शपथ भी दिलाई गई।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(देहरादून) गैरहाजिर शिक्षकों की होगी बर्खास्तगी, अधिकारियों को दिये निर्देश

कार्यक्रम में प्रवीण गुप्ता, मयंक गोयल, सचिन अग्रवाल, विशाल बंसल, कमल किशोर सिंघल, सुलभ बंसल, नुपूर बंसल के द्वारा नेत्रदान संकल्प भी लिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि ममता खुल्लर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। जिसके बाद रीत अग्रवाल की गणेश वंदना की प्रस्तुति दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand weather-आज इन जिलों मे बारिश तो यहाँ इतना रहेगा तापमान

परी अग्रवाल व उनकी टीम ने भारत विकास परिषद के लोगो का विस्तृत वर्णन प्रस्तुत किया। इस दौरान शाखा संरक्षक तथा प्रांतीय उपाध्यक्ष सेवा प्रकल्प कमल किशोर सिंघल, अध्यक्ष अमन अग्रवाल, सचिव सुलभ बंसल, कोषाध्यक्ष अंशुल अग्रवाल सहित कई लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।