हल्द्वानी। उत्तराखंड परिवहन निगम के काठगोदाम डिपो में विशेष श्रेणी का चालक डीजल सहित दिल्ली मार्ग में पकड़ा गया है।
काठगोदाम डिपो की वाहन संख्या uko7pa 2843 में चालक अमित रस्तोगी कार्यरत था। वाहन दिल्ली से वापस हल्द्वानी के लिये आ रहा था। पिलखुवा के नजदीक हल्द्वानी के चैकिंग दल ने वाहन को रोककर चैकिंग की। जिसमे बस में सभी यात्रियों के टिकट सही पाये गये। लेकिन चालक ने अपनी सीट के पीछे एक गैलन रखा था। जिसे चैकिंग दल ने अपने कब्जे में लेकर पूछताछ की तो चालक ने तेल चोरी की बात मान ली।
चैकिंग दल ने डीजल की अपने कब्जे मे लेकर रिपोर्ट सहायक महाप्रबन्धक काठगोदाम को प्रेषित कर दी। चैकिंग दल में सहायक महाप्रबंधक हल्द्वानी सुरेंद्र बिष्ट, सहायक यातायात निरीक्षक नईमुद्दीन खां, ललित पांडे,पूरन डांगी थे। डीजल चोरी के इस मामले से परिवहन निगम के कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। डीजल चोरी के आरोपित चालक का नोकरी से निकलने का खतरा बना हुआ है।


