रामनगर-जंगल में टीम के पहुंचने पर बाइकें छोडकर भागे वन तस्कर,6 मोटरसाइकिल बरामद।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-टीम के पहुंचने पर बाइकें छोडकर भागे वन तस्कर,6 मोटरसाइकिल बरामद।।

रविवार की देर रात्री तराई पश्चिमी वन प्रभाग के वंजारी मार्ग के लोवरकोसी वीट अवैध पातन के इरादे से आये तस्करों पर वन विभाग की बड़ी कार्यवाही।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः ट्रेन के शौचालय में मिला सात माह का भ्रूण,  मचा हड़कंप

गस्त कर रही टीम को देखकर लकड़ी कटान को आये तस्कर मोटरसाइकिल छोडकर भाग गये।

वन विभाग की टीम ने 6 मोटरसाईकिलों को पकड़ा लेकिन अपराधी अंधेरे में भागने में सफल हो गये लेकिन अपराधी किसी अप्रिय घटना को अंजाम नहीं दे सके, क्योंकि जंगल में प्रवेश करते ही मोटरसाइकिलों को अभिरक्षा में ले लीया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  युवती के साथ बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

वहीं तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ बलवंत शाही ने बताया की आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।

Ad_RCHMCT