रामनगर-जंगल में टीम के पहुंचने पर बाइकें छोडकर भागे वन तस्कर,6 मोटरसाइकिल बरामद।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-टीम के पहुंचने पर बाइकें छोडकर भागे वन तस्कर,6 मोटरसाइकिल बरामद।।

रविवार की देर रात्री तराई पश्चिमी वन प्रभाग के वंजारी मार्ग के लोवरकोसी वीट अवैध पातन के इरादे से आये तस्करों पर वन विभाग की बड़ी कार्यवाही।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) ये दो अधिकारी तत्काल प्रभाव से निलंबित

गस्त कर रही टीम को देखकर लकड़ी कटान को आये तस्कर मोटरसाइकिल छोडकर भाग गये।

वन विभाग की टीम ने 6 मोटरसाईकिलों को पकड़ा लेकिन अपराधी अंधेरे में भागने में सफल हो गये लेकिन अपराधी किसी अप्रिय घटना को अंजाम नहीं दे सके, क्योंकि जंगल में प्रवेश करते ही मोटरसाइकिलों को अभिरक्षा में ले लीया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  उमस भरी गर्मी के बाद मौसम बदलेगा, भारी बारिश की संभावना

वहीं तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ बलवंत शाही ने बताया की आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।

Ad_RCHMCT