रामनगर-खेत व झाड़ियों मे लगी आग की सूचना पर फायर के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग।।
रामनगर-आज गुरुवार को MDT के माध्यम से सुचना प्राप्त हुई कि रामनगर कालू सिद्ध मंदिर के पास नई बस्ती मै आग लगी है।
सूचना प्राप्त होते ही फायर स्टेशन रामनगर से एक फायर यूनिट आवश्यक उपकरणों के साथ उक्त घटनास्थल के लिए रवाना हुए।
मौके पर जाकर देखा तो आग खेत व झाड़ियों मै लगी थी जो आवासीय कॉलोनी की ओर बढ़ रही थी।
जिसे fs यूनिट द्वारा मोटर फायर इंजन से एक होज पाइप फैलाकर पंपिंग कर आग को कड़ी मशक्कत के बाद पूर्ण रूप से बुझाया गया।


