उत्तराखंड के इस इलाके में एक दिन के सार्वजनिक अवकाश के आदेश

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में बड़ी खबर सामने आई है। निर्वाचन आयोग ने  विधानसभा उप निर्वाचन के मद्देनजर बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ निर्वाचन क्षेत्र में मतदान दिवस पर 20 नवम्बर को एक दिन का अवकाश घोषित किया है। यह निर्णय मतदाताओं को अपने मताधिकार का सही तरीके से प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने और चुनाव प्रक्रिया को सुचारु रूप से संचालित करने के उद्देश्य से लिया गया है। 

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर- उत्तराखंड को रेल मंत्रालय की बड़ी सौगात, पढ़े

जारी आदेश के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ विधान सभा क्षेत्र के सभी सरकारी दफ्तरों, संस्थानों और सार्वजनिक सेवाओं में मतदान के दिन अवकाश रहेगा। इस कदम से सरकारी कर्मचारियों को भी मतदान में भाग लेने का अवसर मिलेगा और चुनाव की प्रक्रिया में कोई विघ्न नहीं आएगा। इसके अलावा जिले के सभी मतदाता जो जिले अथवा जिला, प्रदेश अथवा ‌बाहर निवासरत हों, उनके लिए भी यह आदेश जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का उत्तराखंड दौरा: तैयारियों का शोर तेज़

साथ ही चुनाव आयोग और जिला प्रशासन ने मतदान के दिन की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है, जिसमें जन जागरूकता कार्यक्रम, मतदान स्थल की सुरक्षा और निर्वाचन सामग्री की व्यवस्था शामिल है। 

Ad_RCHMCT