कुमाऊ के सबसे बड़े अस्पताल में जापानी इंसेफेलाइटिस की वजह से गयी एक जान

ख़बर शेयर करें -

बारिश के मौसम में बीमारियों का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता है और मौसम के बदलते मिजाज के चलते खांसी जुखाम बुखार डेंगू जैसी बीमारियों का आम जनमानस को सामना करना पड़ता है लेकिन हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में जापानी इंसेफेलाइटिस बीमारी के कारण एक बुजुर्ग की मृत्यु हो गई है जहां बताया जा रहा है कि व्यक्ति काफी दिनों से बीमार थे।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन से पहले नैनीताल पुलिस का बड़ा एक्शन, 128 कबाड़ी, 158 मेडिकल स्टोर, 07 गन शॉप, 187 मोबाइल शॉप की चैकिंग कर 133 के किए चालान

बता दें कि काशीपुर निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग को एक हफ्ते पहले सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया था। गंभीर हालत में अस्पताल आए बुजुर्ग की टेस्ट रिपोर्ट में जेई की पुष्टि हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  UKSSSC परीक्षा विवाद: जांच आयोग ने सीएम धामी को दी रिपोर्ट, सीबीआई जांच की सिफारिश

उन्हें यहां वेंटीलेटर पर रखा गया था। जहां उनकी मौत हो गई है। मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. परमजीत सिंह ने बताया कि वेंटीलेटर पर उनकी मौत हो गई। गौरतलब है कि इस सीजन में कुमाऊं में जेई से मौत का यह पहला मामला है

Ad_RCHMCT