रामनगर-वत्सल सुदीप माशीवाल मेमोरियल फॉउंडेशन के तत्वाधान में वन ग्राम पटरानी मे मेडिकल केम्प किया आयोजित।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर- वत्सल सुदीप माशीवाल मेमोरियल फॉउंडेशन के तत्वाधान में 29 दिसम्बर को वन ग्राम पटरानी, रामनगर में एक मेडिकल केम्प आयोजित किया गया जिसमे दमे से ग्रसित मरीज़ों को परामर्श दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी से सीएम का सख्त संदेश — अब नहीं सहेंगे पहचान से खिलवाड़!

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश व आईआईटी रुड़की के साझा प्रयास उड़ान आउटरीच टेली कंसल्टेशन के तहट सुदूर गाँव मे मेडिकल केम्प आयोजित कर लोगो को इलाज पहुँचाया जा रहा हैं।

यह भी पढ़ें 👉  आईएएस ललित मोहन रयाल ने थामा नैनीताल का नियंत्रण, तेजी से होगा कामकाज

वत्सल की सचिव श्वेता माशीवाल ने बताया कि उड़ान के तहत वह बहुत बार मेडिकल केम्प आयोजित करा चुकी हैं तथा इस केम्प में भी श्वसन चिकित्सको द्वारा कई दमे के मरीज़ों का परामर्श तथा prescription दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  एसटीएफ ने नशे की कमर तोड़ी, 45 लाख की हेरोइन सहित तस्कर गिरफ्तार

सप्ताहों के नियत दिनों में स्पेशलिस्ट द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में ये कैम्प लगवाए जाते है जहाँ Aiims के चिकिस्तक इन्हें जाँचते है।

Ad_RCHMCT