उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। जनपद नैनीताल में चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज सभागार, हल्द्वानी में मतदान अधिकारियों एवं कार्मिकों के लिए द्वितीय चरण का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 1,225 मतदान कार्मिक, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री विवेक राय ने मतदान ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही को अक्षम्य बताते हुए कहा कि लोकतंत्र की नींव निर्वाचन प्रक्रिया है, जिसे सफलतापूर्वक सम्पन्न कराना हम सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि मतदान स्थल के लिए रवानगी के बाद सभी कार्मिक संबंधित मतदान केंद्रों पर ही रुकेंगे। अन्यत्र निवास की अनुमति नहीं होगी, जिससे चुनाव की पारदर्शिता और गंभीरता सुनिश्चित की जा सके।
प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों ने मतदान प्रक्रिया की सभी महत्वपूर्ण बातों पर विस्तार से जानकारी दी। इसमें मतदान सामग्री का मिलान, मतदान स्थल की स्थापना, कार्य विभाजन, मतदाताओं की सुविधा, और मतदान समाप्ति के बाद मतपेटियों को सुरक्षित रूप से संग्रहण केंद्र तक पहुंचाने की प्रक्रिया शामिल रही।
एडीएम ने यह भी निर्देशित किया कि मतदान दिवस पर प्रत्येक दो घंटे में मतदान प्रतिशत की सूचना कंट्रोल रूम व संबंधित जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को दी जाए। रवानगी से पूर्व मतदान पार्टियों को 73 प्रकार की सामग्री का विधिवत मिलान कर प्राप्त करना अनिवार्य होगा।


