प्रतियोगिता में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के प्रतिभागियों ने डांस से मोहा मन

ख़बर शेयर करें -

रामनगर। उत्तर प्रदेश डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन और पुष्कर हॉबी क्लासेस द्वारा एक दिवसीय डांस स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन नगर पालिका परिषद ऑडिटोरियम रामनगर नैनीताल में आयोजित किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश से 12 जिलों के बच्चे तथा उत्तराखंड से 4 जिलों के डांस खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसका उद्घाटन प्रदीप कुमार भंडारी द्वारा किया गया।

श्री भंडारी ने बताया के शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास हेतु हमारा फिजिकल अच्छा होना चाहिए, जो कि डांस करने से या एक्साइज करने से बहुत अच्छा हम फिजिकल तैयार कर सकते हैं। इसी के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। चौक में विभिन्न एकल वर्ग युगल वर्ग तथा ग्रुप वर्ग में आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न जिलों के बच्चों ने अपना प्रदर्शन कर दर्शकों का  मन मोह लिया। फोटो किताब के समापन के दौर में गोपाल दास जोशी द्वाराप्रतियोगिता के विभिन्न प्रतियोगी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ा हादसा टला, फ्लीट को धक्का देकर स्टार्ट करना पड़ा

पुष्कर हॉबी क्लासेस की पूरी टीम का सहयोग रहा। इसमें पुष्कर हॉबी क्लासेस की डायरेक्टर पूनम गुप्ता द्वारा सभी छात्रों को मार्गदर्शन किया गया कि वह आगे भविष्य में इस तरीके से डांस की प्रतिभा को निखारने का काम करते रहें। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में जिला गौतम बुध नगर से अर्पिता श्रीवास्तव तथा कालिक महल और जिला रामनगर से पूनम गुप्ता तथा जिला मुरादाबाद से शहर और हार्डी का सहयोग रहा।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: किचन में जली हालत में मिला व्यक्ति का शव

उत्तर प्रदेश डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव रोहित हंस ने बताया कि प्रतियोगिता से विजेता विजय प्राप्त बच्चे का सिलेक्शन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया है जो कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता 30 सितंबर तथा 1 अक्टूबर को आयोजित होगी, जो कि शिमला में आयोजित होने का किया गया है। यहां से सभी विजेता उपविजेता प्रतिभागी जो रहे हैं वह सभी आगामी राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता शिमला में प्रतिभाग करेंगे और अपने प्रदेश उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करेगा।

Ad_RCHMCT