corbetthalchal-आज हल्द्वानी स्थित सुंदरम होटल में ईसा फाउंडेशन द्वारा आयोजित उत्तराखंड एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड २०२५ के भव्य समारोह में कुमाऊं मंडल के सभी जिलों के सरकारी , अर्ध सरकारी स्कूलों की मेरिट लिस्ट के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया ।
इस सम्मान समारोह में प्रशस्ति करगेती पुत्री श्री तरुण करगेती और श्रीमती मीरा करगेती निवासी चिल्किया रामनगर को पूरे रामनगर ब्लाक की टॉपर और जिला नैनीताल के सभी आठ ब्लाकों में सेकन्ड टॉपर होने की असाधारण उपलब्धि के लिए ट्राफी , २०००० रूपए की सम्मान राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रशस्ति को यह सम्मान उत्तराखंड विज्ञान और प्रौद्योगिकी काउन्सिल के डायरेक्टर डॉ दुर्गेश पंत , डी आर डी ओ साइंसिस्ट डॉ संजीव जोशी , कमिश्नर हल्द्वानी नरेंद्र सिंह जंगपांगी , जिला शिक्षा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट जी द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया।
तालियों की गूंज के साथ हाल में उपस्थित सभी लोगों ने प्रशस्ति की उल्लेखनीय उपलब्धि की प्रशंसा और सराहना की।




