रामनगर में हुए खूनी संघर्ष व आगजनी मामले में पुलिस की कार्रवाई, चार गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

रामनगर। बीती रात दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष व आगजनी मामले में पुलिस के हाथ सफलता लग गई है। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बैडमिंटन कोर्ट में सीएम धामी, उत्साहित हुए कर्मचारी और अधिकारी – खेलों में अनुशासन का संदेश

जानकारी के अनुसार हिम्मतपुर डोटियाल निवासी किशोर शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसके भतीजे अनुकूल शर्मा को कुछ लोगों ने घेर कर मारपीट करने के बाद बुरी तरह लहुलुहान कर दिया, जब उसका भाई पूरन शर्मा उसे बचाने गया तो इन लोगों ने उसे भी तमंचे की बटो व धारदार हथियारों से पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पत्रकार की मौत मामले में नया मोड़, पुलिस हर पहलू की कर रही जांच

पुलिस ने इस मामले में फिलहाल चार लोगों समर अब्बास, मेहताब, फूलअब्बास ,गोटिश जाटव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।

Ad_RCHMCT