चैती मेला क्षेत्र से चोरी हुई 02 मोटरसाइकिल के साथ 02 मोटरसाइकिल चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

चोरी की 02 मोटरसाइकिल के साथ 02 मोटरसाइकिल चोरों को आईटीआई पुलिस ने किया गिरफ्तार

मंगलवार को दो व्यक्तियों द्वारा थाना आईटीआई आकर सूचना दी कि उनकी मोटरसाइकिल चैती मेला क्षेत्र चोरी चली गई। जिस सम्बन्ध में थाना आईटीआई में मुकदमा  अज्ञात पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर द्वारा चोरी की घटनाओं को अनावरण कर चोरी गई मोटरसाइकिल है बरामद करने व अभियुक्त गण की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया जिस संबंध में पुलिस अधीक्षक काशीपुर के निर्देशन व पुलिस क्षेत्राधिकारी के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक आईटीआई के नेतृत्व में मोटरसाइकिल बरामदगी व घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कालाढूंगी में गोलीकांड: दोनों आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

थाना आईटीआई पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए तथा सीसीटीवी फुटेज की सहायता से दो व्यक्तियों को गुरुवार को खोखरा मंदिर रोड से समय 09.05 बजे गिरफ्तार कर चैती मेले से चुराई गई दो मोटरसाइकिल बरामद की गई। अभियुक्त गण को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव: वोट डालने उमड़ रहे मतदाता, देखें मतदान प्रतिशत

पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा स्मैक के नशे का आदि होने के कारण नशे की लत की पूर्ति के लिए चैती मेला परिसर से उक्त दोनो मोटर साईकिलों को चोरी करना बताया।

नाम पता अभियुक्तगण
1. सतेन्द्र सिंह उम्र 32 वर्ष पुत्र स्व सरजीत सिंह निवासी वार्ड नम्बर 09 मोहल्ला मझरा प्रभु थाना बाजपुर जिला उधमसिंहनगर
2- सुनील उम्र 24 वर्ष पुत्र चुन्नी लाल निवासी मुडिया कला आशा राईस मिल के पास थाना बाजपुर जिला ऊधमसिंहनर

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में आपसी रंजिश में भिड़े युवक, फायरिंग से दहशत, युवक पर चापड़ से हमला

बरामद मो0सा0 का विवरण-
1- साईकिल होण्डा साईन रजि0न0- CH01BU-7507 सम्बन्धित एफआईआर नम्बर 101/2023 चारा 379 भा0द0वि०
2- मो0सा0 UK18G-5491 (BAJAJ CT100) सम्बन्धित एफआईआर नम्बर 102/2023 धारा 379 भा०द०वि०

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali