Corbetthalchal Haridwar- पुलिस एक्शन
रोडवेज़ बस और पुलिस वाहन तोड़फोड़ में 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके विरुद्ध थाना बहादराबाद में अंतर्गत धारा 121(2),132, 352, 191(2), BNS व धारा 3 सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभि0 गण उपरोक्त के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
उपद्रवी नाम-
1. वीरेंद्र पुत्र रविंद्र सिंह निवासी सुल्तानपुर थाना बवाना दिल्ली
2. गोविंद कुमार पुत्र कृष्ण कुमार ग्राम टेढ़ी थाना सुरेरी जिला मथुरा
3. सुमित पुत्र संतोष निवासी ग्राम चोन डेरे थाना डिबाई जिला बुलंदशहर


