रामनगर:-(बिग ब्रेकिंग) 01 वर्ष से फरार चल रहे 20,000 रुपये के ईनामी अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

रामनगर

वर्तमान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेश के क्रम में थाना स्थानीय पर ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी रामनगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(हल्द्वानी) ड्रग्स फ्री देवभूमि, नशे के 02 बड़े तस्कर, होलसेल विक्रेता 6540 नशीले गोलियॉ एवं कैप्सूल के साथ गिरफ्तार

उक्त टीम द्वारा ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार पतारसी सुरागरसी की जा रही थी , इसी क्रम में उक्त टीम को थाना स्थानीय  पर पंजीकृत मुकदमा एफ आई आर नं0 338/22 धारा 363/366/376 भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट में विगत 01 वर्ष से फरार चल रहे तथा थाना स्थानीय के 20,000 रुपये के ईनामी अपराधी दानिश पुत्र अजब शाह निवासी टाण्डा मल्लू रामनगर के रामनगर क्षेत्र में देखे जाने की सूचना प्राप्त हुयी।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस और स्मैक तस्कर के बीच मुठभेड़, तस्कर घायल, 260 ग्राम स्मैक बरामद

उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मुखबिर मामूर कर उक्त अभियुक्त  दानिश की क्षेत्र में तलाश प्रारम्भ कर दी गयी।

मंगलवार को जब अभियुक्त दानिश उपरोक्त कही भागने की फिराक में था तो अभियुक्त दानिश को रामनगर बस स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया।

अभियुक्त के कब्जे से पीडिता को भी बरामद कर लिया गया है । अभियुक्त को माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है ।

गिरफ्तारी टीम निम्नवत है – अरुण कुमार सैनी – प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर,उ0नि0 अनीस अहमद – कोतवाली रामनगर,उ0नि0 कश्मीर सिंह – कोतवाली रामनगर,उ0नि0 रेनू – कोतवाली रामनगर,कानि0 354 जगदीश गिरी – कोतवाली रामनगर