यहां नकली दस्तावेज बनाकर अवैध रूप से रह रही महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश।यहां एक बांग्लादेशी महिला अवैध रूप से नकली दस्तावेज बनाकर पिछले 8 सालों से रह रही है जिसे गुप्तचर विभाग की मदद द्वारा कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

इस महिला ने अवैध दस्तावेजों में ना सिर्फ नकली भारतीय पासपोर्ट बल्कि नकली मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड भी बना लिए थे और पिछले 8 वर्षो से वह ऋषिकेश के आवास विकास कॉलोनी में मकान खरीद कर उसमें रह रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में अब ऑटो का इंतजार करना हुआ खत्म, रामनगर में हिटो हिट एप लॉन्च


जानकारी के मुताबिक वर्ष 2007 में महिला भारत टूरिस्ट वीजा पर आई थी और उसका पति दुबई में काम करता है।

तथा गृह मंत्रालय द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में जो भी विदेशी नागरिक ओवर रेस्ट कर रहे हैं उनकी संबंध में जांच के निर्देश दिए गए तब जाकर महिला के बारे में पता चला।

गृह मंत्रालय के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र में जो भी पाकिस्तानी और बांग्लादेशी निवासी रह रहे थे

यह भी पढ़ें 👉  UKSSSC परीक्षा विवाद: जांच आयोग ने सीएम धामी को दी रिपोर्ट, सीबीआई जांच की सिफारिश

उनकी जांच पड़ताल की गई। यह महिला उत्तराखंड के ऋषिकेश में आवास खरीद कर रह रही थी इसके वीजा का समय भी समाप्त हो चुका था मगर फिर भी अवैध रूप से यहां पर रह रही थी। जांच में जब इस बात की पुष्टि हुई तो तब जाकर गत दिवस को सोनिया चौधरी उम्र 40 वर्ष पत्नी बावला चौधरी निवासी आवास विकास कॉलोनी वीरभद्र रोड ऋषिकेश जिला देहरादून के घर जाकर चेकिंग की गई

यह भी पढ़ें 👉  मनसून के बाद जंगलों में सजी रहे तैयारियां, कॉर्बेट में लौटेगा पर्यटकों का हुजूम!

जिसमें दस्तावेजों को खंगाला गया तो पता चला कि महिला बांग्लादेशी पासपोर्ट धारक है और बीते 25 दिसंबर 2014 को पासपोर्ट की वैधता समाप्त हो गई है। जिसके बाद कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध रूप से रह रही महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Ad_RCHMCT