रामनगर-टैम्पू चालक पर लोहे की रॉड से घातक हमला कर जान से मारने का प्रयास करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-रविवार को पवन सती पुत्र स्व0 श्री हरी ओम सती निवासी मोतीमहल बम्बाघेर तहसील रामनगर जिला नैनीताल द्वारा थाना हाजा पर एक किता तहरीर बाबत राम सिंह नि0 मोतीमहल बम्बाघेर रामनगर द्वारा वादी का टैम्पू रोकने तथा टैम्पो को तोड़ने व गाली गलोच कर मारपीट करने तथा विरोध कर पर राम सिंह द्वारा प्रार्थी पर लोहे की रोड से प्राण से घातक हमला कर जान से मारने का प्रयास करने की लाकर दाखिल की जिस आधार पर थाना हाजा पर अभि0 राम सिंह रावत पुत्र मुकुंद सिंह रावत निवासी मोतीमहल बम्बाघेर रामनगर जिला नैनीताल के विरूद्ध FIR NO-30/2025 धारा 109/115/324(2)/352 BNS पंजीकृत किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला: सुप्रीम कोर्ट का फैसला टला, इस दिन होगी अगली सुनवाई

अभियोग के सफल निस्तारण तथा अभि0 की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन व प्रभारीनिरीक्षक कोतवाली रामनगर  अरुण कुमार सैनी के पर्यवेक्षण मे अभि0 राम सिंह रावत पुत्र मुकुंद सिंह रावत निवासी मोतीमहल बम्बाघेर रामनगर जिला नैनीताल को मुखबिर की सूचना पर नए कोसी पुल से गिरफ्तार किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी रेलवे भूमि अतिक्रमण केस—फैसले से पहले नैनीताल पुलिस का एक्शन मोड ON, 121 उपद्रवियों पर कार्रवाई, 21 उपद्रवियों को किया गिरफ्तार

अभि0 से पूछताछ करने पर अभि0 द्वारा घटना मे प्रयुक्त एक अदद लोहे की रोड तथा एक अदद डण्डा बरामद कराया गया ।

पुलिस टीम –
1. व0उ0नि0 द्वितीय मनोज नयाल
2. उ0नि0 सुरभि राणा
3. का0 मौ0 राशिद
4. कानि0 जसवीर सिंह
5. रि0का0 शुभम शर्मा

Ad_RCHMCT