नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे
कोतवाली डोईवाला
कोतवाली डोईवाला पर डोईवाला निवासी महिला द्वारा एक प्रार्थना दिया गया की साहिल नाम का युवक उनकी नाबालिग पुत्री उम्र -17 वर्ष को घर से बहला-फुसलाकर अपने साथ नेचर पार्क लच्छीवाला में ले गया, जहाँ उसके द्वारा उनकी नाबालिक पुत्री के साथ जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाये। प्रार्थना पत्र के आधार पर #थाना_डोईवाला पर मु0अ0सं0: 07/2025 धारा: 64(1)/137(2) बीएनएस व 3/4 पोक्सो अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
👉अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु #वरिष्ठ_पुलिस_अधीक्षक_देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशो पर पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त शाहिद उर्फ साहिल पुत्र कय्यूम मूल निवासी कसाईगंज साहबगंज, झारखण्ड को केशवपुरी बस्ती के पास से गिरफ्तार किया गया।
Uttrakhandpolice UKPoliceStrikeOnCrime