पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो को धरा, शराब बेचते हुए मच्छर भी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -


ऋषिकेश।यहां कोतवाली पुलिस ने नटराज चौक के पास से स्विफ्ट डिजायर गाड़ी नंबर UK07TB5467 में कुल 16 पेटी अंग्रेजी शराब मार्का 8 पीएम की तस्करी करते दो लोगो को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहित राणा पुत्र रामकुमार राणा निवासी ग्राम कुतरा थाना खटीमा उधम सिंह नगर एवं योगेश सिंह पुत्र रोशन सिंह निवासी ग्राम मनकटिया थाना खटीमा उधम सिंह नगर के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में 38 वर्षीय व्यक्ति ने उठाया आत्मघाती कदम

पकड़े गए आरोपी पिछले कई दिनों से शराब के कारोबार से जुड़े थे,बता दे कि अवैध शराब की तस्करी को लेकर की गई कार्यवाही में स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से 16 पेटी अंग्रेजी शराब 8 पीएम की तस्करी करते दो लोगो को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है जबकि 98 पव्वे देशी शराब जाफरान के साथ दो लोग भिन्न-भिन्न स्थानों से गिरफ्तार किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  संपत्ति के लालच में बेटे ने रची पिता की हत्या की साजिश, तीन गिरफ्तार

इसके अलावा पुलिस ने श्मशान घाट चंद्रभागा के पास से एक अभियुक्त संदीप उर्फ मच्छर पुत्र लाल बहादुर निवासी गली नंबर 22 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून को 50 पव्वे देशी शराब जाफरान के साथ गिरफ्तार किया गया वही मायाकुंड से तरुण विश्वास पुत्र स्वर्गीय भोला विश्वास निवासी बंगाली बस्ती मायाकुंड ऋषिकेश देहरादून को 48 पव्वे देशी शराब जाफरान के साथ गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर उन्हें न्यायालय भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  बुलेट की तेज आवाज़ से शुरू हुआ विवाद, दो समुदायों में तनाव—इलाके में पुलिस तैनात


पुलिस टीम में
1- उप निरीक्षक शिवराम चौकी, प्रभारी नेम्स
2- उप निरीक्षक जगत सिंह, चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट
3- कांस्टेबल सचिन राणा
4- कॉन्स्टेबल अनित कुमार
5- कांस्टेबल विकास कुमार
6- कांस्टेबल लाखन सिंह
7- कांस्टेबल तेज सिंह

Ad_RCHMCT