उधम सिंह नगर जिले के थाना हाजा क्षेत्र में विगत 20 अप्रैल और 6 मई को चोरी की घटना घड़ी थी जिसको लेकर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया जिसके लिए एसएसपी के द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया जिसके बाद पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए आरोपियों की सुरागरसी पतारसी की गई और मुखबिरों को मामूर किया गया जिसके बाद आज मुखबिर की सूचना पर चोर की घटना में शामिल
एक आरोपी दीपक गुप्ता पुत्र हीरालाल निवासी गोरी खेड़ा थाना सितारगंज में को अपाचे मोटरसाइकिल के साथ जयनगर रुद्रा ग्रीन स्कूल के पास में उपचार किया गया और सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि मैंने अपने साथी आकिल पुत्र मुन्ने तथा सलमान पुत्र साबिर निवासी गण इस्लामनगर थाना खटीमा के साथ मिलकर 20 अप्रैल की रात को रुद्रा ग्रीन कॉलोनी और 6 मई की रात जागेश्वर विहार कॉलोनी जयनगर में बंद घरों से चोरी की थी और
आज मैं फिर रेकी करने के लिए यहां आया था यह अपाचे मोटरसाइकिल मेरे साथी अकील की है जिसका इस्तेमाल हम लोग चोरी करने में करते हैं बुरी संगत के कारण में काफी समय पहले से नशा करने लगा था तथा नशा करने के लिए में चोरी करता था करीब 4 से 5 साल पहले हल्द्वानी जेल में चोरी के मामले में बंद अकील अहमद पुत्र मुन्ने तथा पुत्र शाबिर निवासी का इस्लामनगर थाना खटीमा से मेरी मुलाकात हुई और हमारी दोस्ती हो गई जिसके बाद 20-21 अप्रैल की रात में हम तीनों ने मिलकर जयनगर से रूद्र कॉलोनी में एक बंद घर के
ताले तोड़कर अलमारी के लोगों की सोने के जेवर की चोरी की थी और 6 मई की रात को जागेश्वर विहार कॉलोनी जय नगर स्थित एक मकान का निर्माण में रखे सोने के गहने और तीन से ₹4000 नकदी ले गए थे तथा गदरपुर में भी एक घर में हम लोगों ने सोने का आभूषण चोरी किए थे हम तीनों ने माल का बंटवारा कर लिया था अपने हिस्से के जेवरात में से सितारगंज के हीरा ज्वेलर्स को दो चेने भेज दिए और जो सोने की अंगूठियां दो सोने के लोकिट अपने किराए के कमरे में रखे होने तथा दो अंगूठियां बेचने के लिए बिचोलिया मोहम्मद आसिम रजा निवासी मीना बाजार सितारगंज को दिया जाना बताया गया जिस पर अभियुक्त की निशानदेही पर उसके कमरे से सोने का आभूषण तथा रामलीला ग्राउंड सितारगंज स्थित हीरा
ज्वेलर्स दुकान से स्वामी शेख उर्फ हीरा पुत्र स्वर्गीय शेख हकीम निवासी नियर मस्जिद वार्ड नंबर 7 रम्पुरा से चोरी का खरीदा गया माल दो अदद सोने की चेन तथा बिचोलिया मोहम्मद असीम रजा पुत्र अहमद निवासी मीना बाजार नियर रोडवेज सितारगंज से उसकी निशानदेही पर उसके घर से सोने की अंगूठी बरामद कर ली गई जिसके बाद अभियुक्तों के द्वारा उनके जुर्म से अवगत कराते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया जिसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है
तथा अभियुक्त अकील और सलमान उपरोक्त वर्तमान में फरार चल रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। औरों की गिरफ्तारी ने पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष विनोद जोशी उप निरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह मेहता कॉन्स्टेबल संदीप कुमार संजय कुमार रविंद्र सिंह महिला कॉन्स्टेबल निशा गोस्वामी कल्पना भारती मौजूद रहे
बरामदगी का विवरण
अभियुक्त दीपक गुप्ता से थाना दिनेशपुर के अभियोग से संबंधित 2 अदद सोने की अंगूठी वजन क्रमशः 4.43 ग्राम 4.16 ग्राम सोने के लॉकेट क्रमशः 4.42 ग्राम 5.14 ग्राम
थाना गदरपुर के अभियोग से संबंधित एक सोने का टुकड़ा वजन 11 ग्राम एक आधार कार्ड एक पैन कार्ड एक पहचान पत्र
घटना से प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल अपाचे यूके 03 ए एक्स 6302
अभियुक्त शेख शानमुल्ला उर्फ हीरा ज्वेलर्स 2 अदद सोने की चैन वजन क्रमशः 11.18 ग्राम तथा 11.05 ग्राम
अभियुक्त मोहम्मद आसिम रजा बिचोलिया दो आदित्य सोने की अंगूठी वजन क्रमशः 5.47 ग्राम 4.18 ग्राम