चालक से मारपीट कर ऑटो लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, एक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। मुखानी थाना पुलिस ने ऑटो लूट की घटना का खुलासा करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।

पुलिस के अनुसार बीती 10 मई को ऑटो चालक सन्नी कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी आन सिंह नवाड़ लामाचौड़ ने ऑटो लूट की शिकायत दर्ज कराई। बताया कि उसने अपना टैम्पो संख्या यूके04टीबी-1785 दिनेश चन्द्र को किराये पर चलाने के लिए दिया था। 9 मई की सुबह किसी अज्ञात व्यक्ति ने टैम्पो कुसुमखेड़ा चौराहा से नारायणनगर जाने के लिए बुक किया।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- तेज रफ्तार बाइक हुई हादसे का शिकार, एक की मौत

इस बीच रेनबो स्कूल नारायणनगर के पास वह चालक के साथ मारपीट कर टैम्पो छीनकर भाग गया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में जानकारी देते हुए एसपीसिटी हरबंस सिंह ने बताया कि इस मामले के खुलासे के लिए गठित टीम ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और मुखबिर तंत्र को अलर्ट किया।

यह भी पढ़ें 👉  सेना में भर्ती का झांसा देकर युवाओं से की लाखों की ठगी, फर्जी आर्मी अफसर गिरफ्तार

इसके आधार पर आरोपी पप्पू आर्या पुत्र चन्दन आर्या निवासी मेहरागांव, भवाली व हाल निवासी नारायणनगर, कुसुमखेड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से लूटा गया ऑटो बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है। पुलिस टीम में एसओ रमेश बोरा,  एसआई सुनील गोस्वामी, कांस्टेबल एहसान अली, उमेश राणा शामिल रहे।