नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में पुलिस को मिली एक और सफलता

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पुलिस ने नशे के एक और सौदागर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से हजारों की स्मैक बरामद की गई है। तस्कर को कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 3848 लाभार्थियों के बैंक खातों में 33.22 करोड़ रुपये की धनराशि का ऑनलाइन माध्यम से मुख्यमंत्री ने किया वितरण

मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए गश्त पर निकली बनभूलपुरा थाना पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास संदिग्धावस्था में खड़े युवक की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 7.5 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इस पर तस्कर हर्षदीप सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी कपिल भवन नियर मल्ला काठगोदाम को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  एम.पी. हिन्दू इंटर कॉलेज रामनगर के दो विद्यार्थियों का राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन

उसने बताया कि वह उक्त स्मैक इन्द्रानगर बड़ी रोड में रहने वाले सलीम जावेद से खरीद कर लाता है। पकड़ा गया तस्कर स्वयं भी नशे का आदी है और अपनी लत पूरी करने के लिए स्मैक की तस्करी भी करता है। पुलिस ने तस्कर को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है।

Ad_RCHMCT